कानपुर। 55 यूपी बटालियन के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 194 में सभी कैडेट्स को तेजस सेल्फ डिफेंस क्लब और रेनबुकई कराटे क्लब कानपुर के शाखा प्रमुख श्री ज्ञान प्रकाश अवस्थी ने कड़ा प्रशिक्षण दिया गया I आजकल समाज के विभिन्न प्रकार की बुराइयों का शिकार एक आम आदमी को झेलना पड़ता है।
वहीं इसलिए आत्मरक्षा के गुण एक प्रकार का विशेष प्रशिक्षण है जिसमें सभी लोगों में स्वयं की रक्षा कैसे की जाए के बारे में सिखाया जाता है और एक प्रकार का आत्मविश्वास जागृत किया जाता है ताकि मुश्किल परिस्थिति में लोगों में स्वयं पर आत्मविश्वास हो और वह स्वयं अपनी रक्षा कर सकें I इस अवसर पर सभी 400 कैडेट्स ने आत्मरक्षा के गुर सीखे और इसको आगे अच्छे से प्रशिक्षित होने के लिए प्रण लिया I अंत में कैंप कमांडेंट महोदय कर्नल समीर कौशिक सभी पी आई एवं कैडेट्स द्वारा श्री ज्ञान प्रकाश अवस्थी जी का कैडेट्स को आत्मरक्षा प्रशिक्षण देने के लिए धन्यवाद दिया I