लखीमपुर खीरी। पसगवां जिला प्रशासन के सख्त निर्देश के बावजूद शिक्षकों के कामकाज में बदलाव नहीं दिख रहा है। स्कूल खुलने एवं बंद होने के समय फोटोग्राफी कर व्हाट्सएप ग्रुप में भी डालने की प्रक्रिया शुरू हुई। इसके बावजूद ब्लॉक के कई विद्यालय में इसका पालन नहीं हो रहा है। समय से पहले ही फोटोग्राफी कर विद्यालय को बंद कर दिया जाता है। समय होने पर फोटो ग्रुप में भेज दिया जाता है। ताजा मामला ब्लॉक पसग के विद्यालय एकघरा, प्राथमिक विद्यालय कमालपुर गंगा सिंह, प्राथमिक विद्यालय सरौनिया का है।
ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को 12:45 मिनट पर इन विद्यालयों के मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ था। विद्यालय में पदस्थापित सभी शिक्षक अनुपस्थित थे। सरकार चाहे कितना भी प्रयास करें लेकिन जिम्मेदार लोग सरकार की इस योजना पर पानी फेर रहे हैं। वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया है कि विद्यालय रोजाना देर से खुलता है और अध्यापक, अध्यापिका 9:00 बजे के बाद ही विद्यालय में आते हैं। अधिकतर विद्यालयों में प्रधानाध्यापक गायब ही रहते हैं विद्यालय के अन्य अध्यापकों द्वारा बताया जाता है कि प्रधानाध्यापक बीआरसी पर मीटिंग में गए हैं।
वर्जन
संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी गंगा प्रसाद गौतम से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया है कि जांच करा कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।