बहराइच : NDRF टीम ने आपदाओं से निपटने के लिए बाढ़ पीड़ितों को दी ट्रेनिंग

बहराइच। तहसील महसी क्षेत्र के किसानगंज स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय करेहना में एनडीआरएफ की टीम द्वारा बाढ़ पीड़ितों को आपदाओं से निपटने के लिए तमाम तरह के प्रशिक्षण दिए गए। 11वीं बटालियन एनडीआरएफ वाराणसी के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के कुशल दिशा निर्देशन में वाराणसी से आयी हुई एनडीआरएफ की 11वीं टीम द्वारा जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आपदा प्रबंधन एवम् जन-जागरूकता का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में आज घाघरा तटीय किसान गंज स्थित विद्यालय में बाढ़ पीड़ितों व विद्यालय के बच्चों के बीच एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

इस कार्यक्रम के दौरान एनडीआरएफ टीम के कमांडर निरीक्षक अजय सिंह, उपनिरीक्षक रामदयाल के साथ चार सदस्य टीम ने राहत केंद्र जूनियर हाईस्कूल माधव पुरवा करेहना में आपदा प्रबंधन तथा आपदा से बचाव के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी एवम् प्रशिक्षण दिया। इस कार्यक्रम के दौरान टीम ने सर्पदंश से बचाव, बाढ़ से बचाव, आगजनी से बचाव , घायलों का प्राथमिक उपचार करना ,भूकंप से बचाव, घायल की ब्लीडिंग को रोकना , चोटों को एस्टेबलाइज करना एवम् पीड़ित की जान बचाने हेतु सीपीआर देने के बारे में बखूबी डेमो देकर बताया । इस कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार मिश्रा, क्षेत्रीय लेखपाल शिव प्रकाश पांडेय, प्रधान करेहना कृष्ण कुमार पांडेय, सहित क्षेत्र के सैकड़ों संख्या में ग्रामवासी लाभान्वित हुए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें