बस्ती। विक्रमजोत में विद्यालय और ग्रामीणों के बीच चल रहे रास्ते के विवाद को उपजिलाधिकारी गुलाब चंद्र ने मौके पर पहुंच कर निस्तारण करवा दिया। मामला विक्रमजोत विकास खंड अंतर्गत धिरौली पाण्डेय गांव का है। उक्त गांव में प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य चल रहा था।जिस पर उक्त गांव निवासी ग्रामीणों ने आपत्ति जताते हुए निर्माण कार्य रोकवा दिया कि इस बाउंड्री वॉल का निर्माण हो जाने से कयी घरों का मार्ग अवरूद्ध हो जाएगा। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देकर निर्माण कार्य को अविलंब रोकवाने कि मांग किया।
जनशिकायत को संज्ञान में लेते हुए उपजिलाधिकारी गुलाब चंद्र राजस्व कर्मियों तथा थानाध्यक्ष दुर्गेश पाण्डेय के साथ मौके पर पहुंचे।और स्थलीय निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान तथा ग्रामीणों से बात चीत किया। उपजिलाधिकारी ने सार्वजनिक हित को ध्यान में रखते हुए निर्णय दिया कि विद्यालय के बाउंड्री वॉल का निर्माण हो लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय कि किसी का मार्ग अवरूद्ध न होने पाएं।