फतेहपुर में कई अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । गश्त के दौरान बिन्दकी कस्बा इंचार्ज उपनिरीक्षक धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना के आधार पर दो वारन्टी व अभियुक्तो अतर सिंह पुत्र लाल सिंह निवासी ग्राम उदूपुर व सुरेश उर्फ रामचन्द्र पुत्र शिबू कंजड़ निवासी ग्राम छोटेलालपुर को गिरफ्तार किया है। इसी क्रम में हुसैनगंज थाने के उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार यादव ने गस्त के दौरान एक नफ़र वारन्टी व अभियुक्त कृष्णपाल पुत्र मातादीन निवासी ग्राम मथैयापुर को गिरफ्तार किया है जो स्थानीय थाने से नाबालिग से दुराचार के एक मामले में वांछित था।

इसी प्रकार चौडगरा चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक लक्ष्मी कांत सेंगर ने मुख़बिर की सटीक सूचना पर अभियुक्त आयुष यादव पुत्र स्व० बलवान यादव निवासी ग्राम कोरसम थाना कल्याणपुर को महाराष्ट्र के कलमना कामटी रोड से गिरफ्तार किया है। जो स्थानीय थाने से नाबालिग को अगवाकर छेड़छाड़ व दुराचार मामले में वांछित था।

इसी तरह बहुआ चौकी इंचार्ज विजय कुमार त्रिवेदी ने मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना के आधार पर दो वांछित अभियुक्तो पप्पू उर्फ चन्द्रकुमार पुत्र स्व० चंद्रशेखर निवासी विजय नगर बहुआ को एक किलो 50 ग्राम गाँजे के साथ गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार दीपक पुत्र सन्तोष निवासी ग्राम गढ़ी डेरा थाना तिंदवारी बाँदा को दो देशी सुतली बम के साथ गिरफ्तार किया है। इसी तरह औंग थाने के उपनिरीक्षक हरिनाथ सिंह ने एक फरार वारन्टी अभियुक्त रामनरेश निषाद पुत्र बाबू राम निषाद निवासी ग्राम खरौली थाना औंग को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है।

इसी तरह बकेवर थाना उपनिरीक्षक प्रकाश दोहरे ने मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना के आधार पर एक नफ़र वारन्टी हरिलाल पुत्र भगवान निवासी ग्राम रामपुर थाना बकेवर को गिरफ्तार किया है। जो स्थानीय थाने से एक्सप्लोसिव ऐक्ट के तहत वांछित था। इसी प्रकार खखरेरू थाना उपनिरीक्षक रामपाल ने मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना के आधार पर एक नफ़र वारन्टी परवेज कुमार पुत्र एजाज खान निवासी ग्राम परवेजपुर को गिरफ्तार किया है। जो कि स्थानीय थाने से पारिवारिक महिला से मारपीट कर गाली गलौज व जान माल की धमकी मामले में वांछित था। गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्तो के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट