फतेहपुर : एक सप्ताह से लापता युवक का नहर में मिला शव, इलाके में फैली सनसनी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । बिंदकी जिले में नदी में स्नान करने के चलते आठ दिन पहले घर से निकले युवक का अचानक नहर में शव मिला, जिससे आस-पास के लोगों में काफी सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायज ले शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला ठठराही निवासी रामआसरे वाल्मीकि का 23 वर्षीय पुत्र पवन पिछले 31 जुलाई को सुबह घर से यह कहकर निकला था कि वह गंगा नदी स्नान करने जा रहा है। मगर काफी देर होने के बाद भी जब वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने पर भी लापता युवक का कुछ पता न चल सका। जिससे हार थक कर अंत में पिता रामआसरे ने कोतवाली में तहरीर देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

आपको बता दें कोतवाली क्षेत्र के शहजादी पुर गांव के निकट नहर में एक अज्ञात युवक का शव मिलने की पीड़ित परिजनों को भनक लगी जहां आनन-फानन में परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और शव को देख पवन के रूप में शिनाख्त किया। जहां घटना की सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले पर पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले पर किसी प्रकार की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक