दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । अमौली बेहतर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है लेकिन शिक्षा विभाग के अध्यापक लापरवाही करने से बाज नही आ रहे हैं। जो ड्यूटी में समय से न पहुँच कर नदारद रहते हैं। ऐसे अध्यापक बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अमौली विकास खण्ड के निरखी गाँव का सामने आया है। जहाँ के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों की पढाई के लिए विभाग ने तीन शिक्षक नियुक्त कर रखे हैं लेकिन यहाँ तैनात शिक्षक समय पर न आकर ड्यूटी से नदारद रहते है। भास्कर टीम की पड़ताल में प्राथमिक विद्यालय निरखी का हाल ये है कि सुबह 8 बजकर 11 मिनट बीतने के बाद भी स्कूल खुला नहीं, हैरानी की बात तो ये है कि शिक्षा को लेकर स्कूल में आये बच्चे घंटों अध्यापको का इन्तजार करते नजऱ आये।
कई बार विद्यालय के अध्यापकों पर हो चुकी है कार्यवाही
जानकारी के मुताबिक अधिक गर्मी होने के कारण कुछ दिन पहले बेसिक शिक्षा विभाग ने प्राथमिक विद्यालय का समय बदलकर सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक कर दिया था। कुछ समय बाद उपस्थित हुए शिक्षको से जब समय से न आने का कारण पूछा गया तो वह लड़खड़ाने लगे। तभी विद्यालय में देरी से उपस्थित एक शिक्षक रामस्वरुप ने कहा कि बिना हमारे आदेश के विद्यालय की पड़ताल नही कर सकते। इस बावत खण्ड शिक्षा अधिकारी अमौली कुवंर सिंह कमल का कहना है कि इसके पहले भी इस विद्यालय की कई शिकायते मिली है। जिसके चलते विभाग की तरफ से सभी का एक महीने का वेतन रोक दिया गया था। लेकिन यहा की रवैईया सुधरने के बजाय दोबारा शिकायत मिलती नजर आ रही है। फिलहाल शिक्षा अधिकारी ने कहा कि सभी शिक्षकों को नोटिस जारी कर विभागीय कार्रवाई करने की बात कही है।