फतेहपुर : भाजपा के मंडल अध्यक्ष को महिलाओं ने जमकर पीटा

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । चुनावी रंजिश में भाजपा नेता और परिवार की दो महिलाओं सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर महिलाओं द्वारा भाजपा नेता की लाठी-डंडों और चप्पलों से पिटाई करते देखा जा सकता है। मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां से हालात नाजुक देखकर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

बता दें कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के आंबी गांव निवासी भोला सिंह भाजपा के मंडल अध्यक्ष है। प्रधानी के चुनाव को लेकर गांव में दो गुट है। भोला की विरोधी गुट से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी।

चुनावी रंजिश को लेकर हुआ विवाद, पांच घायल

इस दौरान गांव ही विरोधी गुट की दो महिलाओं सहित शिवकरन, सुरेश, राजेन्द्र आदि लोगों ने भोला पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। जिसका किसी ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मारपीट की जानकारी मिलते ही परिजनों के साथ ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। यह देख आरोपी मौके से भाग निकले। मारपीट के दौरान भोला, परिवार के श्रीराम और उसका बेटा, सीमा देवी पत्नी सुदामा व नीलम पत्नी कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां से हालत नाजुक देखकर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि भाजपा नेता के साथ मारपीट हुई है। तहरीर के आधार पर मामले में दो महिलाओं सहित चार आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट