लखीमपुर : बोरिंग के गढ्ढे में दबकर अधेड़ की हुई मौंत, परिजनों में मचा कोहराम

लखीमपर खीरी। अमीरनगर कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र के गांव कमलापुर में मोटर की बोरिंग के गड्ढे में दबकर अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन- फानन में गम्भीर रुप से घा यल अधेड़ को मोहम्मदी सीएचसी इलाज के लिए भेजा जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र के गांव कमलापुर रजवापुर निवासी इंद्रपाल (50) पुत्र कलक्टर मंगलवार सुबह अपने पुत्र के साथ मिलकर लगभग बीस फिट बोरिंग के गड्ढे में घुसकर ईटे निकाल रहा था। ईटे निकालते समय बोरिंग का गढ्ढा अचानक नीचे धंस गया जिससे मृतक इंद्रपाल मिट्टी के नीचे दब गया।

यह देख मौके पर मौजूद परिजनों में चीख-पुकार मच गई। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गढ्ढे की मिट्टी को हटाकर अधेड़ को बाहर निकाला किंतु तब तक मृतक अधेड़ गम्भीर रुप से घायल हो चुका था। शरीर ने मूवमेंट करना बंद कर दिया था। इधर सूचना पाकर दुर्घटना स्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस देवांश उपाध्याय और अम्बरीश शुक्ला ने आनन-फानन में गम्भीर रुप से घायल अधेड़ को 108 एम्बुलेंस से इलाज के लिए मोहम्मदी सीएचसी भेजा जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

मृतक इंद्रपाल की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है।वह कपड़े की फेरी लगाकर परिवार का पालन-पोषण करता था। उसके चार बच्चे थे जिसमें दो लड़कियों की शादी हो चुकी है । वहीं पुत्र आशुतोष तथा पुत्री जूली अभी नाबालिग हैं। इंद्रपाल की मौत से घर में कोहराम मच गया है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें