बहराइच : भाकियू टिकैत का धरना तीसरे दिन भी जारी, फिर भी सुध लेने नही पहुंचे अधिकारी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बहराइच। जरवल में आठ सूत्रीय मांगों को लेकर भाकियू टिकैत का धरना तीसरे दिन भी जारी है। प्रदर्शन स्थल पर किसी अधिकारियों के न पहुंचने से किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। मजबूर होकर किसान अब रात्रि वही पंडाल मे विश्राम भी करेगे और चोखा बाटी का आनन्द भी लेंगे बताते चले आठ सूत्री मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी है। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के तहसील अध्यक्ष अजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में आठ सूत्री मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के सैकड़ों किसान आईपीएल चीनी मिल के पास अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर डटे हुए है।

अब पांच पांच किसान नेता रात्रि को रहेगे पंडाल मे लजीज व्यंजन चोखा बाटी का लेंगे आनन्द

बता दें कि जरवल से चीनी मिल मार्ग को चौड़ा करने, चीनी मिल से धंवरिया मार्ग की मरम्मत एल्गिन चरसडी बांध पर साइफन निर्माण, क्षेत्र के छुट्टा जानवरों को गौशाला भेजने,चीनी मिल यार्ड की सडक दुरुस्त कराने, ठंडी, किसानों के बैठने के लिए टीन सेट की स्थापना कराने, जरवल कस्बा बीबीपुर मार्ग की मरम्मत, अब्बुल्लापुर पकड़ी में मानक कू विपरीत बनी सडक की जांच, जरवलरोड बाजार में जल निकासी हेतु नाला निर्माण जैसी समस्याओं की मांग प्रमुख है । धरने को किसान नेता पुत्तीलाल यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानों के सब्र का इम्तिहान न ले प्रशासन। किसानों की मांग जब तक पूरी नही की जाती, किसान धरना स्थल पर डटे रहेंगे।

इस अवसर पर,पूर्व जिलाध्यक्ष किसान नेता मोहनलाल वर्मा, प्रमोद तिवारी, सगीर अहमद,बीरेन्द्र प्रताप मिश्रा,राम कुमार वर्मा, आरती, ऊषा, सुषमा, पारबती गौतम, रामराज सिंह , पुत्ती लाल यादव , अमरनाथ विश्वकर्मा, नर्मदे प्रसाद गौतम, रामकिशोर वर्मा, फूलचंद वर्मा, राधेश्याम यादव, आरती यादव, उषा देवी, हरिशंकर शुक्ला, देशराज, दीपक कुमार, बलराम, समर सिंह वर्मा समेत सैकड़ों उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट