फतेहपुर : दशहरा महोत्सव को लेकर डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । बिंदकी जिले में जिलाधिकारी ने देर शाम नगर के रामलीला मैदान पर होने वाले दशहरा महोत्सव को लेकर तथा ग्राम शिवराजपुर में स्थित गिरधर गोपालजी के मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान पर्यटन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि शिवराजपुर गांव के मंदिर को पर्यटक स्थल बनाए जाने को लेकर तत्काल रूपरेखा तैयार करें, ताकि यह मंदिर ऐसा भव्य दिखे कि यहां पर भी पर्यटक आएं और तस्वीर में जनपद फतेहपुर का भी नाम आ सके।

शिवराजपुर को पर्यटक स्थल बनाए जाने पर हुई चर्चा

वहीं नगर के बैलाही बाजार में स्थित रामलीला मैदान में जिलाधिकारी श्रुति पहुंची। उन्होंने आगामी ऐतिहासिक दशहरा महोत्सव को और भव्य बनाए जाने को लेकर श्री रामलीला कमेटी के वर्तमान अध्यक्ष रामजी गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता उर्फ बाबा, गोपाल गुप्ता, चंद्रेश गुप्ता तथा नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप सिंह आदि से चर्चा की। मामले में कमेटी के अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक जय कुमार सिंह जैकी ने विधायक निधि से समूचे रामलीला मैदान में इंटरलॉकिंग लगवाने तथा पक्के द्वार बनवाने को लेकर पूर्व में घोषणा करते हुए चर्चा की गई थी, जिसको आगामी मेला के पूर्व यदि सम्पूर्ण कार्य हो जाय तो मेले की भव्यता कुछ अलग से ही दिखेगी।

वहीं साथ में जल भराव की स्थिति से गुजरना नहीं पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा इस मैदान को प्रत्येक वर्ष समतलीकरण के लिए सैकड़ों ट्राली मिट्टी मंगवाने के लिए मजबूर होना पड़ता है जिससे बजट का अभाव हो जाता है। जिसके बाद जिलाधिकारी श्रुति मलवा ब्लाक के ग्राम शिवराजपुर पहुंची। उन्होंने कहा कि बताया जाता है कि यहां पर मीराबाई ने गिरधर गोपालजी की पूजा अर्चना की थी जिसके कारण यहां पर सिद्धपीठ भव्य मंदिर है, इसलिए पर्यटक विभाग ध्यान दे और जितनी जल्दी हो सके रूपरेखा तैयार करें ताकि शिवराजपुर को भी पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें