
कानपुर। शहर के दर्शन पुरवा में रहने वाले बुजुर्ग ने एक दरोगा पर प्लॉट कब्जा करने का आरोप लगाया है। आरोपी दरोगा बृजमोहन पाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई और जांच में दोषी भी पाया गया,लेकिन बुजुर्ग को प्लॉट पर कब्जा नहीं मिल सका, जिससे परेशान बुजुर्ग कानपुर पुलिस कमिश्नर ऑफिस में न्याय के लिए पोस्टर लेकर कानपुर पुलिस कमिश्नर ऑफिस जा पहुंचा।
वहीं पुलिस कमिश्नर ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच का आदेश दिया है। राम नगर दर्शन पुरवा में रहने वाले बुजुर्ग सुनील कुमार मलिक ने बताया कि देहली सुजानपुर कोयला नगर 279 वर्ग गज का प्लॉट है। उनके प्लॉट पर कानपुर में तैनाती के दौरान यूपी पुलिस में तैनात दरोगा बृजमोहन पाल और उनके बेटे ने प्लॉट पर कब्जा कर लिया है।
सीपी ने मामले का संज्ञान लेकर दिया जांच का आदेश
2021 में इस मामले में दरोगा और उसके बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। जांच में दरोगा दोषी भी पाया गया था, लेकिन आज तक बुजुर्ग को प्लॉट पर कब्जा नहीं मिल सका है। बुजुर्ग ने बताया कि उन्होंने चकेरी थाने से लेकर एसीपी, डीसीपी और पुलिस कमिश्नर से लेकर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति तक को दर्जनों शिकायत पत्र भेजे लेकिन आज तक किसी ने भी मामले का संज्ञान नहीं लिया। दबंग दरोगा जांच में दोषी पाए जाने के बाद भी प्लॉट पर कब्जा छोड़ने को तैयार नहीं है।
पीड़ित बुजुर्ग ने बताया कि दरोगा ने धमकी दी है कि प्लॉट बेच दो नहीं तो तुम्हारी हत्या करा देंगे। पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर के सामने पेश होकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बताया कि उन्होंने मामले का संज्ञान लेकर जांच बैठा दी गई है। अगर जांच में बुजुर्ग के आरोप सही और दरोगा दोषी पाया जाएगा तो दरोगा के खिलाफ विधिक कार्रवाई होगी। इसके साथ ही विभागीय कार्रवाई के लिए भी लिखा जाएगा।