फतेहपुर : अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान, भट्ठी उपकरण बरामद

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । अवैध शराब विक्रेताओं व बनाने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बकेवर थाना प्रभारी राजेन्द्र त्रिपाठी ने अपने हमराहियों व आबकारी की संयुक्त टीम के साथ कंजरन डेरा गांव में दबिश देकर 5 घरों में छापेमारी कर 170 लीटर देशी शराब व 7 कुंतल लहन, शराब, भट्ठी उपकरण बरामद किया है। बरामद लहन, भट्ठी, शराब को पुलिस टीम ने मौके पर ही नष्ट कर उपकरणों को जब्त कर लिया जबकि शराब बनाने वाले अभियुक्त पुलिस टीम के पहुंचने के पहले ही भागने में सफल रहे।

भारी मात्रा में शराब व लहन बरामद

पुलिस ने पांच शराब बनाने वाले अभियुक्तो जिनमें ज्ञान सिंह पुत्र मिश्री लाल, बब्लू पुत्र स्व० छेदा लाल, दन्नू पुत्र फग्गू, गोलू पुत्र राजकुमार व राहुल पुत्र इंदल के खिलाफ स्थानीय थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर फरार अभियुक्तो की तलाश शुरू की है। पुलिस ने फरार अभियुक्तो को पेशेवर शराब तश्कर बताया है। जो कि शराब बनाने व बेचने के आरोप में पहले भी कई बार गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं।

खबरें और भी हैं...