
भास्कर समाचार सेवा
किरतपुर।आजादी का अमृत महोत्सव के कार्यक्रम में ”मेरी माटी मेरा देश” अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को उपजिलाधिकारी नजीबाबाद रम्या आर द्वारा कार्यालय नगर पालिका परिषद किरतपुर के प्रांगण मैं पौधारोपण किया गया। उसके बाद पालिका अवर अभियंता अनुराग कमल व प्रधान लिपिक हसन मुस्तफ़ा के नेतृत्व मैं पौध वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में पालिका लेखाकार सुरेंदर सिंह, ज्ञानेश्वरानन्द, बाबूराम, गोपाल दत्त शर्मा, मौ नासिर, प्रशांत आदि पालिका कर्मचारी मौजूद रहे।