एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल को लेकर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने कहा-यह एक…

चेन्नई, (हि.स.)। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह को लगता है कि शनिवार को एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मलेशिया के खिलाफ उनका मुकाबला आसान नहीं होगा, लेकिन वे इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को सेमीफाइनल मुकाबले में जापान को 5-0 से हरा दिया। जबकि मलेशिया ने भी कोरिया की 6-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

मैच के बाद पत्रकारों से हरमनप्रीत ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में उनके सामने आने वाली चुनौती के बारे में बात की।

भले ही भारत ने अपने ग्रुप चरण के मुकाबले में मलेशिया को पांच गोल से हरा दिया, लेकिन भारतीय कप्तान को लगता है कि यह उनके लिए आसान खेल नहीं होगा।

हरमनप्रीत ने कहा, “फाइनल में जगह पक्की करना हमारे लिए बहुत बड़ी बात है और हम फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। यह एक कठिन मैच होगा। हम पूरी तरह से तैयार हैं और हम जानते हैं कि हमारे लिए जीतना महत्वपूर्ण है।”

भारतीय टीम एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में आज रात मलेशिया का सामना करेगी। यह मैच रात 8 बजकर तीस मिनट पर शुरु होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें