दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। भारतीय किसान यूनियन ने कलेक्ट्रेट पर चढ़ाई करते हुए आवाज बुलंद की, सैकड़ो की संख्या में पहुंचे किसानों को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। किसानों से खचाखच भरे कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी को संबोधित एक लिखित ज्ञापन सदर एसडीएम को सौंपा गया। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव स्वराज सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को सैकड़ों किसानों ने एक दर्जन से अधिक समस्याओं को सूचीबद्ध करने के बाद लिखित रूप से जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्ष्यकार को संबोधित एक ज्ञापन सदर एसडीएम देवेंद्र सिंह को सौपा है। भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय आवाहन पर जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में ट्रैक्टरों के साथ पहुंचे सैकड़ों किसानों के बीच मांग पत्र सौंपा है।
सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को पुलिस ने लगाए बेरियल
मांग पत्र में गन्ना किसानों का बकाया भुगतान, जिले भर में विद्युत की अघोषित कटौती, वन विभाग के अधिकारियों की अनदेखी के चलते जंगली जानवरों होने वाले फसल नुकसान पर विरोध दर्ज कराया। सहकारी समितियों पर यूरिया के साथ अन्य उत्पाद लेने पर दबाव बनाने, आगामी धान खरीद में पर्याप्त क्रय केंद्र खोले जाने की मांग, नहरों में पर्याप्त पानी छोड़ने की मांग और शारदा नदी के कटान से बेघर हुए किसानों के लिए मुआवजा राशि देने का जिक्र किया गया है। पेट्रोल पंप पर घटिया डीजल बिक्री पर रोक, जिला अस्पताल में डॉक्टर के समय पर न पहुंचने की शिकायत की गई है।
किसानों को रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात
इसके अलावा किसानों को फसल सिंचाई करने के लिए बिजली मीटर न लगाने की मांग की गई है। भारतीय किसान यूनियन के जिला स्तरीय ज्ञापन देने के दौरान मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष सतविंदर सिंह कहलो, प्रदेश सचिव स्वराज सिंह, जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा, नागेंद्र सिंह, लालू मिश्रा, रमेश मिश्रा, बलजीत सिंह, मनवीर सिंह, संतराम, प्यारेलाल, धर्मेंद्र गुप्ता, दन्नू लाल, वीर पाल, गुरदीप सिंह मौजूद रहे।