
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के अमेना गांव निवासी प्रमोद पुत्र राम किशोर ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत किया है कि उसने अपने भाई रंजीत को विदेश भेजने के नाम पर कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के डीघ गांव निवासी पंकज पुत्र सोहन को 75 हजार रुपए दिए थे। किंतु टालमटोल करते हुए उसने अभी तक विदेश नहीं भेजा और न ही दिए गए रुपए वापस कर रहा है।
जानकारी के मुताबिक पीड़ित ने यह भी आरोप लगाए कि जब वह पैसा लेने जाता है तो आरोपी तथा उसके परिवारीजन अशब्दों का इस्तेमाल करते हैं और मारपीट पर अड़ जाते हैं। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच शुरू कर दी है।