फतेहपुर : घर मे घुसकर महिला से छेड़छाड़, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । खागा किशनपुर थाना क्षेत्र के एक गाँव मे घर की दीवार फाँदकर घुसे आरोपित ने घर के अन्दर सो रही महिला को अकेला पाकर बदनीयती से छेड़छाड़ शुरू करने लगा। महिला के शोर मचाने पर आरोपित महिला को जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया। घटना के वक्त महिला घर मे अकेली थी जबकि महिला का पति व अन्य स्वजन किसी कार्य वश बाहर गये हुए थे। पीड़िता ने अपने साथ घटित आप बीती जब स्वजनों को सुनाई तो उनके होश उड़ गये।

बताया जा रहा है कि स्वजनों के साथ थाने पहुंची पीड़िता ने पुलिस को दी गई लिखित तहरीर में आरोपित गया प्रसाद यादव पुत्र स्व० रामदयाल के ऊपर घर मे घुसकर जबरन छेड़छाड़ व दुराचार करने का प्रयास समेत जान माल की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर आरोपित गया प्रसाद यादव पुत्र स्व० रामदयाल के खिलाफ सुसंगत धाराओं में नामजद मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच व फरार आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट