बहराइच : हर-हर महादेव का जयकारा लगाते हुए भक्तगण पहुंचे छोटी काशी

बहराइच l मिहिपुरवा में न्याय पंचायत कारीकोट के विभिन्न गांवों से चौधरी चरण सिंह गिरिजा बैराज पर कांवर यात्री जल भरकर गोला गोकरन नाथ (छोटी काशी) बाबा पर जल चढ़ाया जायेगा। पावन पर्व भोलेनाथ शंकर का सावन महीना चल रहा है, और इस बार सावन 59 दिनों का है कई महान विद्वानो का कहना है कि ऐसा संयोग 12-13 वर्षो में एक बार बनता है। भक्तगण भी खुश है कि इस बार भोलेनाथ को दो माह तक जल चढ़ाने क मौका मिलेगा। न्याय पंचायत कारीकोट विभिन्न ग्रामों से दस हज़ार की संख्या में शिव भक्त विगत कई वर्षों से सावन के महीने में गांव से जाकर चौधरी चरण सिंह गिरिजा बैराज से जल भरकर गोला गोकरन नाथ, बुढ़वा बाबा, व अन्य शिव स्थलों पर चढ़ाते है।

गोला गोकरणनाथ (छोटी काशी) पर चढ़ेगा जल

कांवरियों ने चौधरी चरण सिंह गिरिजा बैराज़ से जल संकल्प कराकर गोला गोकरन नाथ (छोटी काशी) को रवाना हुए। बोल बम की गूंज के साथ जल चढ़ाया गया। दूर-दूर तक काफी देर तक सुनाई देती रही हर हर महादेव की आवाज़। उपनिरीक्षक शैलेन्द्र शर्मा, पंकज यादव, दीपेश कनौजिया, अखिलेश चौहान, विजय पासवान, अजय कपूर, रंजीत यादव, प्रमोद कुमार, कमलेश कुमार, अमरजीत, आरती यादव पुलिस बल सहित तैनात रहे।

गोला गोकरन नाथ कांवर कमेटी मे कारीकोट से रामकुमार अध्यक्ष, मुकेश पाण्डेय, जंगली चौहान, राकेश, जमुना चौहान, मंजीत, राजकुमार, रामनिधि, नरेश, कट्टर सिंह पूर्व प्रधान कारीकोट कमेटी, चफ़रिया से कमेटी अध्यक्ष मनोज जायसवाल, उपाध्यक्ष गुड्डू मौर्या, राजेश गुप्ता व भक्तगणो ने बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट