पीलीभीत : किराए के कमरे में छात्र ने लगाई फांसी, इलाके में फैली दहशत

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। दो साल पहले पढ़ाई करने आए युवक ने किराए के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब युवक का परिवार अपने बेटे से मिलने पहुंचा व कई प्रयास के बाद बंद कमरा नही खुला तो उन्होंने बमुश्किल कमरे का दरवाजा तोड़ा। अपने बेटे को फांसी पर झूलते देख माता-पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई व पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

सुनगढ़ी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

थाना माधोटांडा के रहने वाला दीपक पुत्र रामकुमार उम्र 18 शहर में रहकर पढ़ाई कर रहा था। मकान मालिक सौरभ सक्सेना के अनुसार तीन दिन पहले दीपक उनके यहां किराए पर रहने आया था व आज वह घर भी गया हुआ था। जब आज दोपहर को दीपक वापस आया व कमरा बंद कर लिया। जिसके कुछ देर बाद उसके माता-पिता आए। कमरा बंद पाकर उन्होंने बमुश्किल कमरा खोला। दीपक को फांसी पर झूलते देख उसके मां-बाप के पैरों तले जमीन खिसक गई। मामले की जानकारी जब सुनगढ़ी पुलिस को लगी तो फोर्स के साथ थाना प्रभारी जगत सिंह घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। प्रथम दृष्टता मामला घरेलू कलह का है। बेटे की मौत से मां पिता का रो रो कर बुरा हाल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट