गुड खांडसारी उत्पादक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से मिलकर उद्योग की समस्याओं से अवगत कराया


भास्कर समाचार सेवा
किरतपुर।गुड खांडसारी उत्पादक संघ जनपद बिजनौर के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर खांडसारी उद्योग में मंडी समिति और प्रदूषण आदि समस्याओं की जानकारी दी ।
योगी आदित्यनाथ ने सभी समस्याओं के निराकरण कराने का आश्वासन दिया।
गुड खांडसारी उत्पादक संघ बिजनौर के संरक्षक अजीत अग्रवाल, वीरेश अग्रवाल और आशेंद्र अग्रवाल आदि बरेली कैंट के विधायक संजीव अग्रवाल के नेतृत्व में लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने मुख्य मंत्री से खांडसारी उद्योग की लाइसेंस नीति में संशोधन करने, मंडी शुल्क हटाने आदि खांडसारी उद्योग को चलाने में आ रही परेशानियों को दूर करने की मांग की। मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिनिधि मंडल की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुन कर सभी समस्याओं के निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। उसके बाद प्रतिनिधि मंडल ने गन्ना मंत्री, पर्यावरण मंत्री, मंडी समिति और ऊर्जा मंत्री से भी मुलाकात कर खांडसारी उद्योग में आ रही समस्याओं से अवगत कराया।
गुड खांडसारी उत्पादक संघ बिजनौर के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने बताया कि खांडसारी उद्योग जनपद का प्रमुख उद्योग है। इस उद्योग में हजारों मजदूरों को रोजी मिलती है। तथा किसानों को भी गन्ने की नकद राशि मिलने से बाजार में व्यापार बढ़ता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक