बहराइच : घाघरा कटान में पांच घर नदी में हुए समाहित

बहराइच। तहसील महसी क्षेत्र के ग्राम पंचायत तिकुरी में घाघरा नदी अपना रौद्र रूप प्रकट कर दिया है। बीती रात रविवार को पांच मकान घाघरा की कटान से नदी में समाहित हो गए हैं। जवाहिर पुत्र दुलारे, वेफई पुत्र दुलारे, प्रमोद पुत्र जवाहिर का पक्का आवासीय व राम फेरन पुत्र पहलवान का टीनसेट जबकि विमला देवी पत्नी बिहारी का आवासीय झोपड़ी घाघरा नदी की कटान से नदी में समाहित हो गया है। इसकी सूचना तहसील प्रशासन को दी गई।

दो दर्जन से अधिक मकान घाघरा की चपेट में

मौके पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक लक्ष्मी शंकर श्रीवास्तव व क्षेत्रीय लेखपाल शिव प्रकाश पांडेय ने मौके पर पहुंचकर कटान पीड़ितों के आधार कार्ड, पासबुक लेकर नुकसान का आकलन करके रिपोर्ट बनाकर तहसील प्रशासन को सौंप दी है। जबकि सूत्रों के मुताबिक दो दर्जन से अधिक मकान घाघरा नदी की निगाहों पर चढ़े हुए है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट