फतेहपुर : ज्वैलर्स की दुकान से टप्पेबाज महिलाओं ने सोने के आभूषण किये पार

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । चाँदपुर थाना क्षेत्र के अमौली कस्बे स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान में सोमवार दोपहर ग्राहक बनकर आई टप्पेबाज महिलाओ ने जेवरातों की डिजाइन देखने के बहाने सोने के आभूषण पार कर दिये। बता दें कि चांदपुर थाना क्षेत्र के अमौली कस्बे स्थित प्रतिभा ज्वैलर्स में कस्टमर बनकर आई तीन टप्पेबाज महिलाओं में एक महिला ने कुछ आभूषण पार कर दिये। घटना के वक्त दुकान पर संस्थान के मालिक प्रियांशू ओमर की बहन दिब्या ओमर बैठी थी। ग्राहक के रूप में आई तीन महिलाओं में एक महिला बैठकर सोने के आभूषण देखने लगी और एक महिला खड़ी देखती रही। बैठी हुई महिला ने आभूषण पसंद न आने पर और नए डिजाइन की मांग की।

वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

दुकान पर बैठी दिब्या नए आभूषणों की पोटरी खोलकर दिखाते हुए मोबाइल पर भाई प्रियांशू से बात करने लगी। इसी दौरान खड़ी हुई उक्त महिला ने काउंटर के नीचे से 30 ग्राम सोने की कील बाली पार कर दी। तीनो महिलाएं जेवरात पसंद न आने की बात कह दुकान से चली गईं। महिलाओ के जाने के बाद जब दुकान मालिक की बहन की नजर जब काउंटर में रखे जेवरातों पर पड़ी। तो उसमें से सोने की कील बाली गायब थी। जिसकी जानकारी उसने अपने दुकानदार भाई को दी। भुक्तभोगी दुकान मालिक ने आस पास के स्थान में तीनों टप्पेबाज महिलाओ की काफी खोजबीन की।

लेकिन उनका कहीं पर भी कोई सुराग नहीं लगा। जिस पर भुक्तभोगी दुकानदार ने घटना की लिखित सूचना पुलिस को देकर अज्ञात महिलाओं के ऊपर जेवरात चोरी करने का आरोप लगाया है। दुकानदार के मुताबिक पूरी वारदात दुकान के अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकानदार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए टप्पेबाज महिलाओं के बावत सुराग खोजने का काफी प्रयास किया लेकिन पुलिस को कोई ऐसा अहम सुराग नहीं लगा। जिससे पुलिस वारदात को अंजाम देने वाली टप्पेबाज महिलाओं तक आसानी से पहुँच सके।

हालांकि जांच के दौरान भुक्तभोगी दुकानदार ने पुलिस को सीसी टीवी फुटेज भी दिखाया। जिसमें दुकान के अन्दर मौजूद तीन महिलाओं ने एक महिला दुकान में रखे काउंटर से कुछ निकालते हुए कैद हो गई थी। पुलिस ने भुक्तभोगी दुकानदार की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात टप्पेबाज महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर फरार टप्पेबाज महिलाओं की सुरागरशी में जुट गई है। मामले के बावत अमौली चौकी इंचार्ज सन्दीप तिवारी ने बताया कि फरार टप्पेबाज महिलाओं की सुरागरशी की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें