फतेहपुर : तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों को तिरंगा फहराने के लिए किया गया प्रेरित

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । बहुआ में अधिशासी अधिकारी आशीष चक्रवर्ती व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कामता सोनी के नेतृत्व में नगर पंचायत बहुआ के सभासद व कर्मचारियों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। बता दें कि जिले में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पूरे जोश के साथ मेरी माटी, मेरा देश अभियान चलाया जा रहा है। इसमें कहीं पर तिरंगा यात्रा निकल रही है तो कही घर-घर तिरंगा बांटे जा रहे हैं। सोमवार को इसी कड़ी में नगर पंचायत द्वारा घर घर तिरंगा बांटकर लोगो को तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करते हुए नगर पंचायत के कर्मचारियों ने भब्य तिरंगा यात्रा निकाली। नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि ने अपने उदबोधन में कहा कि हम इस साल 15 अगस्त को आजादी का 76 वां वर्ष मनाने जा रहे हैं।

इस दिन और साल को यादगार बनाने के लिए आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। हमारा देश 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों के गुलामी से आजाद हुआ था। इस दिन को हर साल हम सभी जोश और उत्साह से मनाते हैं। आज हम जिस आजादी को जी रहे हैं, खुली हवा में सांस ले रहे हैं उसका श्रेय हमारे स्वतंत्रता सेनानियों को जाता है। तिरंगा रैली के कार्यक्रम में मुख्य रूप से अधिशासी अधिकारी आशीष चक्रवर्ती, नगर के सभी सभासद, पंचायत कर्मचारीयों सहित नगर के गणमान्य मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट