
बहराइच l प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत प्रथम बार गर्भ धारण करने वाली महिला को तीन किस्तों में 5000 रुपए की धनराशि दी जाती थी। इसमें बदलाव करते हुए योजना को मिशन शक्ति के सामर्थ्य योजना में शामिल किया गया है। इसकी वजह से अब लाभार्थी को 3 किस्तों के बजाय 2 किस्तों में ही 5000 हजार रुपए की धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं दूसरे पारे में शिशु लड़की होने पर शिशु जन्म के 270 दिनों के अंदर पंजीकरण कराने पर 6000 रुपए की धनराशि दी जाएगी। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सतीश कुमार सिंह ने दी।
योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण आवश्यक
उन्होंने बताया कि पोर्टल 2.0 पर लाभार्थियों के पंजीकरण के लिए आशा एवं एएनएम को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसके अलावा अब तक जनपद में प्रथम बार गर्भ धारण करने वाली 15 लाभार्थियों को तथा द्वितीय शिशु बालिका वाले 49 लाभार्थियों को पंजीकृत कराते हुए पेमेंट जनरेट कर एसएनओ अप्रूवल हेतु ऑनलाइन प्रेषित किया जा चुका है। कार्यक्रम सहायक दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि पोर्टल वर्जन 2.0 में लाभार्थी का पंजीकरण आशा/एएनएम के माध्यम से पोर्टल पर की जाएगी इसके अलावा लाभार्थी स्वयं भी PMMVY.NIC.IN पर विजिट कर स्वयं को पंजीकृत कर सकते हैं।
पंजीकरण के मामले में बहराइच का प्रदेश में पहला स्थान
पंजीकरण करने के लिए आवश्यक अभिलेख जैसे – एमसीपी कार्ड, बैंक पासबुक/चेक बुक, जन्म प्रमाण पत्र के साथ पहचान के लिए आधार कार्ड होना आवश्यक है। इसके अलावा पात्रता के लिए निम्न में से कोई एक प्रमाणपत्र जैसे -लाभार्थी का मनरेगा जॉब कार्ड, लाभार्थी का ई श्रम कार्ड, आयुष्मान भारत (PMJAY) कार्ड ,लाभार्थी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभार्थी हो, दिव्यांग प्रमाण पत्र 40%, अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति जनजाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाण पत्र 8 लाख से कम अथवा बीपीएल राशन कार्ड धारक या लाभार्थी आशा/ आंगनबाड़ी के पद पर कार्यरत हो। इनमें से कोई भी एक प्रमाण पत्र होने पर योजना का लाभ लिया जा सकता है।