दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। औषधि निरीक्षक ने औचक निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की, अचानक हुई कार्रवाई से हड़कम्प मचा रहा। थाना अमरिया क्षेत्र के मेडिकल स्टोर्स पर औचक निरक्षण में डीआई नेहा वैश ने कार्यवाही की, उन्होंने जीशान मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया। दवा भंडारण, क्रय-विक्रय से सम्बन्धित बिल आदि की जांच की गई। मौके पर 3 संदिग्ध औषधियों के नमूने लेकर जाँच को राजकीय प्रयोगशाला लखनऊ को प्रेषित किए जायेंगे।
एक अन्य दवा प्रतिष्ठान सतेन्द्र मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण कर दवा भंडारण, क्रय-विक्रय बिल आदि की जांच की गई। जाँच के दौरान मिली अनियमितताओं पर कार्यवाही के लिए आख्या सहायक आयुक्त (औषधि) बरेली मंडल को भेजे जाने की बात कही हैं। मेडिकल संचालक को कारण बताओ नोटिस के माध्यम से सहायक आयुक्त (औषधि) बरेली मंडल द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान बालाजी मेडिकल स्टोर, के.जी.एन. मेडिकल स्टोर व अन्य दवा प्रतिष्ठान कार्यवाही से बचने के लिए दुकानें बन्द कर मौके से भाग निकले। इसके बाद मेडिकल संचालकों को कारण बताओ नोटिस दिये जायेंगे।