कानपुर। आरटीओ विभाग द्वारा 77वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कार्यालय परिसर में आरटीओ प्रशासन राजेश सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया। घ्वजारोहण के पश्चात विभगाीय लोगो का सम्मान किया गया तथा उन्होेने अपने द्वारा रचित देश भक्ति की एक कविता का गायन किया। इस अवसर पर आरटीओ प्रशासन राजेश सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा की वाहन चलाते समय शराब पीकर वाहन ना चलाएं, हेलमेट का प्रयोग करें, कार चलाते समय सीट बेल्ट जरूर बांधे। ऐसी सावधानियां रखने से दुर्घटनाओं में कमी होगी वही मृत्यु दर भी काफी हद तक कम हो जाएगी। उन्होंने कहा आज हमारे देश का 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि उनके पिता भी सेना में थे जो कारगिल युद्व में शहीद हुए थे इस लिए आजादी का महत्व हमेशा सर्वोपरी रखना चाहिए। इसके बाद आरटीओ विभाग के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया तथा आगे भी जनहित के कार्य को सुगम एवं सरल तरीके से करने का आवाहन किया। कार्यक्रम में प्रधान सहायक प्रीति तोमर ने राष्ट्रीय गीत गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस दौरान मुख्य रूप से एआरटीओ प्रशासन सुधीर वर्मा, एआरटीओ प्रवर्तन तृतीय अम्बुज भास्कर, एआरटीओ टेक्निकल नेहा द्ववेदी, एआरटीओ राजेश राजूपत, प्रधान सहायक राम प्रवेश शर्मा, कमरुल इस्लाम, श्याम करण यादव, अमित श्रीवास्तव, प्रदीप दीक्षित, कमलेश बाजपाई, शिवम ,प्रीति तोमर समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।