कानपुर। स्वरूप नगर स्थित संवासिनी गृह में हुई बच्चे की मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है। डीएम के आदेश पर सीएमओ की अध्यक्षता में 8 डॉक्टर्स की गठित कमेटी ने संवासिनी गृह पहुंचकर सभी 179 किशोरियों और बच्चों का हेल्थ चेकअप किया। संवासिनी गृह में ललितपुर से युवती को उसके ढाई माह के बच्चे के साथ यहां लाया गया था। सोमवार को सुबह जब युवती उठी तो उसने अपने बच्चे को मृत अवस्था में पाया। बच्चे का पोस्टमार्टम कराया गया है। हालांकि रिपोर्ट सामने नहीं आई है। लेकिन जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह के मुताबिक बच्चे का विसरा सुरक्षित किया गया है।
डीएम ने गठित की जांच कमेटी
दो किशोरियों के भागने के अलावा बच्चे की मौत पर डीएम विशाख जी ने जांच कमेटी का गठन किया है। कमेटी में एडीएम एलए और एसडीएम नर्वल को शामिल किया गया है। जांच रिपोर्ट सामने के आने के बाद जिम्मेदारों पर गाज गिर सकती है। हालांकि संवासिनी गृह की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
48 घंटे बाद भी किशोरियों का नहीं मिला सुराग
किशोर न्याय बोर्ड कानपुर देहात के आदेश पर दो किशोरियों को कानपुर संवासिनी गृह भेजा गया था। यहां सोमवार को लंच करने के बाद सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर दोनों किशोरियां गृह से भाग निकलीं। कानपुर देहात से 31 जुलाई और 3 अगस्त को किशोरियों को यहां लाया गया था। स्वरूप नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। 48 घंटे बाद भी किशोरियों का कुछ पता नहीं लग सका है। पुलिस ने संवासिनी गृह से सीसीटीवी की दो डीवीआर भी अपने साथ ले गई है।