बरेली : 238 हेक्टर क्षेत्रफल में बसेंगी ग्रेटर बरेली आवासीय योजना

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बरेली । विकास प्राधिकरण की रामगंगा नगर आवासीय योजना की कार्य योजनाए विकसित की जा रही है। 238 हेक्टर क्षेत्रफल में ग्रेटर बरेली आवासीय योजना की कार्य योजनाओं की तैयारी जोरों पर है। इस योजना को 13 सेक्टरों में विभाजित किया गया साथ ही 5 हज़ार से अधिक आवासीय व्यावसायिक भूखंडों का सृजन भी किया गया। ग्रेटर बरेली आवासीय योजना 60 मीटर चौड़े बरेली बीसलपुर मार्ग तथा 80 मीटर चौड़े लखनऊ दिल्ली मार्ग बड़ा बाईपास पर बनी हैं। 45 मीटर से 32 मीटर तक चौड़ी जोनल रोड का प्रावधान है। योजना के अंतर्गत 132 केवीए का विद्युत उप केंद्र भी प्रस्तावित किया गया है।

ग्रेटर बरेली आवासीय योजना के अंतर्गत भूखंड के साथ अस्पताल, स्कूल, पार्क, संग्रहालय समेत अन्य विकास कार्य किए जाने हैं। के साथ लोगों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के लिए विशाल सेंट्रल पार्क व अन्य नेबरहुड पार्क प्रस्तावित किए गए। विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के आवास भी प्रस्तावित किये गये है, इससे योजना के क्रियान्वयन व अनुरश्रण की निगरानी सतत रूप से वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जाती रहेगी। ग्रेटर बरेली आवासीय योजना बरेली शहर में आवास व व्यवसाय के लिए सबसे बड़ा आर्कषण बन रही है। ग्रेटर बरेली आवासीय योजना इस क्षेत्र के आधारभूत ढ़ाचे के विकास के साथ-साथ बड़े पैमानें पर रोजगार सृजन का कार्य भी करेगी।

योजना के विकास के साथ-साथ बरेली विकास प्राधिकरण निकटवर्ती गॉवों में भी विकास कार्य करायेगा, ताकि आसपास के गॉव के निवासी भी विकास में सहभागी बन सके। बरेली विकास प्राधिकरण प्रदेश का पहला प्राधिकरण है, जो किसानों से आपसी सहमति के साथ भूमि क्रय करके आवासीय योजना का विकास कर रहा है। ग्रेटर बरेली आवासीय योजना के आरम्भ होने के पहले दिन ही लगभग 350 से अधिक लोगों के द्वारा भूखण्ड आवंटन हेतु सम्पर्क किया गया, तथा योजना में भूखण्ड आवंटन हेतु अपनी अत्यधिक रूचि दिखायी हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें