कानपुर : डीएम ने निर्माणाधीन नवीन मार्केट और मेट्रो स्टेशन का किया निरीक्षण

कानपुर | जिलाधिकारी विशाख जी0 ने जनपद में चले रहे मेट्रो के कार्यों की समीक्षा के क्रम में निर्माणाधीन नवीन मार्केट मेट्रो स्टेशन सेंट्रल मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नवीन मार्केट मेट्रो स्टेशन के कॉनकोर्स लेवल के साथ-साथ पब्लिक एरिया एवं बैकअप एरिया पर विद्युत एवं मैकेनिकल फिटिंग कार्य प्रगति पर होता पाया गया। उन्होंने बेस लेवल स्लैब कार्य का निरीक्षण किया। जहां पर नवीन मार्केट से बड़े चौराहा के मध्य दोनों टनल बोरिंग मशीन के द्वारा टनलिंग का कार्य सुचारू रूप से चल रहा था।

कानपुर सेंट्रल मेट्रो स्टेशन के टनल बोरिंग मशीन के विभिन्न घटकों को एक-एक करके ग्राउंड लेवल से बेस लेवल पर उतारने की तैयारी के कार्यो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक मेट्रो द्वारा अवगत कराया गया कि सेंट्रल से नयागंज तक टनलिंग का कार्य सितंबर के पहले सप्ताह में प्रारंभ हों जाएगा।निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक मेट्रो अरविंद कुमार एवं मेट्रो के अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले