कौन बनेगा करोड़पति में भोपाल के राहुल नेमा ने जीते 50 लाख रुपये, दुर्लभ बीमारी से पीड़ित

भोपाल, (हि.स.)। टेलीविजन के मशहूर रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) में भोपाल के राहुल कुमार नेमा ने 14 प्रश्नों के जवाब देकर 50 लाख रुपये जीत लिए। शुक्रवार रात सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने हॉट सीट पर बैठे राहुल के सामने 15वां सवाल एक करोड़ रुपये का रखा लेकिन इसका जवाब उनके पास नहीं था, इसलिए उन्होंने क्विट कर लिया।

भोपाल के रहने वाले दुर्लभ गंभीर ऑस्टियोपोरोसिस बीमारी से पीड़ित राहुल नेमा गुरुवार की रात प्रसारित हुए एपीसोड में हॉट सीट पर पहुंचे थे और उन्होंने 3 लाख 20 हजार रुपये जीत लिए थे। शुक्रवार रात 9 बजे से उन्होंने आगे का खेल शुरू किया। राहुल नेमा ने 14वें प्रश्न का सही जवाब देकर 50 लाख रुपये जीत लिए। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने राहुल से एक करोड़ रुपये का 15वां प्रश्न पूछा- ‘इनमें से किसी पूर्व मुख्यमंत्री को साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला है’? प्रश्न के चार ऑप्शन- ज्योति बसु, बीजू पटनायक, वीरप्पा मोइली और ईएमएस नंबूदरीपाड़ थे। राहुल इस प्रश्न का जवाब नहीं दे सके और उन्होंने क्विट करना बेहतर समझा। इस प्रश्न का सही जवाब वीरप्पा मोइली था।

दुर्लभ बीमारी से पीड़ित हैं राहुल

राहुल दुर्लभ गंभीर ऑस्टियोपोरोसिस बीमारी से पीड़ित हैं, जिसमें हडि्डयां चटकती हैं। तमाम मुश्किलों के बावजूद वे जिंदादिल तरीके से रहते हैं। उनके इस जज्बे को अमिताभ बच्चन ने भी सराहा। राहुल मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक की भोपाल के शाहपुरा ब्रांच में असिस्टेंट मैनेजर हैं। उनकी वर्किंग स्टाइल से स्टाफ भी खुश रहता है। शो के दौरान स्टाफ ने राहुल की खूब तारीफ की। राहुल भोपाल के रायसेन रोड इलाके में रहते हैं। राहुल की अभी शादी नहीं हुई है। शो में पिता विजय कुमार नेता और मां सीमा नेता भी पहुंचे थे। जिन्होंने बिग बी से राहुल के जन्म से जुड़ी बातें बताईं। उन्होंने तकलीफों से उबरने पर राहुल की सराहना भी की। मां सीमा ने बताया कि स्कूल घर से शुरू किया। चौथी क्लास से स्कूल भेजना शुरू किया। राहुल ने आठवीं में डिस्ट्रिक में टॉप किया। उन्हें राष्ट्रीय बाल पुरस्कार भी मिल चुका है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें