बहराइच l कैसरगंज जिला अधिकारी मोनिका रानी, सीडीओ कविता मीणा पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा की अध्यक्षता में तहसील कैसरगंज में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें 225 शिकायत पत्र जिनमें से 14 शिकायत पत्र का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया l शेष सिकायती पत्रों का संबंधित अधिकारियों को जांच हेतु निर्देशित किया गया है l जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सभी अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिया है कि गुणवत्तापूर्ण सभी शिकायतों का सत्यता के साथ जांच करने के बाद निस्तारित किया जाए l
वहीं जिलाधिकारी मोनिका रानी ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया है कि सभी शिकायती पत्रों की जांच करने के बाद सभी पीड़ितों को फोन करके उनसे फीडबैक लिया जाए l यदि वह संतुष्ट नहीं है तो उनकी पूर्ण सहायता करके पीड़ित को संतुष्ट किया जाए l इस मौके पर उप जिलाधिकारी कैसरगंज पंकज दीक्षित, तहसीलदार अजय कुमार यादव, नायब तहसीलदार अल्पिका वर्मा, नायब तहसीलदार बृजेश कुमार आदि पुर बहराइच जिले के संबंधित अधिकारी कर्मचारी गढ़ मौजूद रहे l
मिहींपुरवा तहसील में एडीएम के अध्यक्षता में संपन्न हुआ समाधान दिवस
मिहीपुरवा तहसील मनोज सागर के अध्यक्षता में समाधान दिवस संपन्न हुआ जिसमें 14 मामले आए दो का निस्तारण किया गया शेष संबंधित विभागों को आदेशित किया गया इस दौरान उपजिलाधिकारी संजय कुमार ,तहसीलदार अंबिका चौधरी, अर्सलान रशीद नायब तहसीलदार एवं समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।