बहराइच l पयागपुर में दिव्यांग जनों की स्थिति को सुधारने के लिए सरकार हर तरीके से कोशिश कर रही है l ताकि किसी भी सरकारी सुविधा से दिव्यांग वंचित न रह सके l दिव्यांगों को बैटरी चालित ट्राई साइकिल तथा पेंशन भी सरकार मुहैया करवा रही है, वहीं दूसरी तरफ पंडित पुरवा खुटेहना पयागपुर के रहने वाले शंभू यादव पुत्र मुकुल यादव आज भी सरकारी सुविधाओं से वंचित है l मालूम हो कि शंभू यादव पंडित पुरवा खुटेहना पयागपुर के रहने वाले हैं ।
लगातार 3 महीने से जिला का लगा रहा चक्कर
आर्थिक रूप से निर्धन होने के कारण बहुत बरसों पहले मुंबई कमाने के लिए गए हुए थे ; सब कुछ सही चल रहा था लेकिन अचानक हुए एक्सीडेंट से इनकी कमर और पैर टूट जाने से यह लाचार हो गए l इनकी स्थिति जब किसी अच्छे व्यक्ति ने देखी तो उन्हें सहायता स्वरूप ट्राई हस्त चालित साइकिल दे दिया; मगर कमर और पैर से लाचार होने के कारण बहुत परेशान हो गए हैं एक – एक रुपए के लिए तरस रहे हैं l इन्हें जो दिव्यांग पेंशन मिल रही थी वह भी 3 महीने से बंद है जिस कारण से यह अपनी जीविका चलाने में असमर्थ है |पूछने पर बताया कि जिला का चक्कर लगाते लगाते लगभग तीन महीने हो गया, ना तो बैटरी चालित ट्राई साइकिल मिली और ना ही पेंशन मिल रही ; अपने और अपने परिवार का भरण पोषण कैसे करूं l