हम चुनाव लड़ना जानते हैं और जीतना भी…उमा भारती ने बाहरी नेताओं को दी नसीहत

-उमा भारती ने बाहरी नेताओं को दी नसीहत, कहा-
-मप्र को शिवराज और उनकी टीम पर छोड़ देना चाहिए

भोपाल (ईएमएस)। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने विधानसभा चुनाव को लेकर बाहर से आने वाले नेताओं को बड़ी नसीहत दी है। उमा भरती ने कहा कि मध्य प्रदेश को शिवराज जी और उनकी टीम पर छोड़ देना चाहिए। हम लोग कमजोर नहीं हैं। चुनाव लडऩा जानते हैं और जीतना भी। बता दें कि इस समय मध्य प्रदेश में बीजेपी के दूसरे राज्य से 230 विधायक आए हुए जो हर विधानसभा की रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। ऐसे समय में उभा भारती ने यह बयान दिया है।

दरअसल, उमा भरती रविवार को नरसिंहपुर पहुंची थी। जहां लल्लूराम के संवाददाता से खास बातचीत करते हुए उमा भारती ने कई मुद्दों पर बात की। विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश को मध्य प्रदेश में छोड़ देना होगा। शिवराज जी और उनकी टीम पर छोड़ देना होगा, तभी 2003 का रिकॉर्ड बगेगा, क्योंकि यहां पर शिवराज एक सर्वश्रेष्ठ व्यक्तित्व हैं। यहां पार्टी के कार्यकर्ता नीचे की सब बात समझते हैं, इसलिए हम सलाह दे रहे हैं बाहर के जो लोग हैं वह यहां आएं, लेकिन हम लोग कमजोर नहीं हैं। हम लोग चुनाव लडऩा जानते हैं और जीतना जानते हैं। बेहद कम पैसों में हमने चुनाव लड़ा है। मध्यप्रदेश संगठन की दृष्टि से भारत का सबसे मजबूत राज्य है। भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता संस्कारी है व्यभिचारी नहीं, इसलिए हम मध्यप्रदेश में सरकार बना लेंगे। वहीं ज्ञानवापी मामले को लेकर उमा भारती ने कहा कि पुरातत्व विभाग क्या कहता है, सुप्रीम कोर्ट क्या कहता है, इसका कोई मतलब नहीं। अयोध्या, मथुरा, काशी को मुस्लिम समाज प्रसन्नता से हिंदू समाज को सुपुर्द कर दे और हिंदू समाज इसके बदले में वचन दे दे कि इसके बाद किसी भी मस्जिद को कोई हाथ लगाएगा। हिंदू समाज का दायित्व है, उसकी रक्षा करे।

खबरें और भी हैं...