बरेली : नाबालिग बच्चों की धार्मिक टिप्पणियों को लेकर पुलिस नें 30 आरोपियों को किया गिरफ्तार

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बरेली । शीशगढ़ में नाबालिक बच्चों की धार्मिक टिप्पणियों के बाद पुलिस नें कल से लेकर अब तक कार्रवाई करते हुए 4 किशोरों समेत 30आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 14 लोगों को जेल भेज दिया। वही पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान कर क्षेत्र में दबिश दे रही हैं। वही पुलिस भी क्षेत्र में पैनी नजर जमाए हुए है। आपको बता दें बीते रोज दो किशोरों की वजह से शीशगढ़ क्षेत्र का माहौल गरमा गया था। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी से एक समुदाय की भीड़ रात में एकत्र हो गई थी जिसके बाद सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई थी।

शीशगढ़ में एलआईयू और पुलिस प्रशासन दोनों हुए फेल 40 घंटे सुलगती रही चिंगारी

शीशगढ़ में बवाल के दौरान आधी रात में ही किसी ने लखनऊ में शिकायत की थी। इसके बाद कमिश्नर, आईजी, डीएम और एसएसपी आधी रात को मौके पर पहुंचे थे.उन्होंने लोगों को समझाकर मामला शांत कराया.पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.इसके साथ ही ही तहरीक ए तहफुज्ज ए सुन्नियत (टीटीएस) के कार्यकर्ता की तरफ से आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। फिलहाल कस्बे में शांतिपूर्ण माहौल के बीच आज पूरा बाजार खुला, लेकिन दुकानों पर ग्राहक जरूर कम पहुंचे। वहीं इसको लेकर दुकानदारों का कहना है कि कस्बे में हुए धार्मिक विवाद के चलते ग्रामीण इलाके के लोग डरे हुए हैं, जिसके चलते उन्होंने किसी भी वस्तु के लिए कस्बे की तरफ रुख नहीं किया है, यही वजह है बाजार से ग्राहक गायब रहे। जिसका सीधा असर व्यापारियों पर पड़ रहा है।

पुलिस नें की ताबड़तोड़ कार्रवाई

वही शीशगढ़ थाने में अब तक चार-अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर 600 से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाया गया है। शीशगढ़ कस्बे में हुए बवाल की पटकथा पहले ही लिख ली गई थी। जुमे की नमाज के बाद जुटी भीड़ को खुराफातियों ने बरगलाकर व्यापारी के किशोर बेटे को सबक सिखाने की रणनीति बनाई। सोशल मीडिया पर भी दोनों ओर से बेहिसाब टिप्पणी की जा रही थी। इस साजिश की भनक पुलिस और प्रशासन को नहीं लग सकी। सोशल मीडिया के जरिये ही लोगों से 10 बजे बरेली बस अड्डे पर इकट्ठा होने के लिए कहा गया।

रात आठ बजे वहां भीड़ जुट गई। इसके बाद भी पुलिस को भनक नहीं लगी। नौ बजे जब थाने के बाहर हंगामा शुरू हुआ तो इंस्पेक्टर ने उच्चाधिकारियों और दूसरे थानों को सूचना दी। भीड़ नारेबाजी करती हुए थाने से आरोपी के घर तक पहुंच गई और पुलिस उनको रोकने की हिम्मत तक नहीं जुटा सकी। व्यापारी के घर तक पहुंच गई इसमें उपनिरीक्षक राहुल शर्मा, कांस्टेबल प्रीत सिवाल, विक्की, कपिल कुमार घायल हो गए।

डीजीपी ने तलब की रिपोर्ट, माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्ती के निर्देश

शनिवार को डीजीपी ने एसएसपी से मामले की रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्ती के निर्देश दिए हैं। इसके बाद पुलिस ने वीडियो के माध्यम से अज्ञात आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है। शनिवार को 50 से ज्यादा लोगों की पहचान करने के बाद 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आईजी डॉ. राकेश कुमार, एसएसपी घुले सुशील कुमार चंद्रभान ने शीशगढ़ पहुंचकर हालात का जायजा लिया।

वर्जन…

घुले सुशील कुमार। एसएसपी बरेली ने कहा कि वीडियो फुटेज के आधार पर शीशगढ़ में अभी तक 18 लोगों को जेल भेजा गया जिसमें 4 किशोर हैं पुलिस लगातार सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपियों खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें