दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, एक संदिग्ध गाड़ी से लाखों रूपये के जेवरात बरामद हुए है। पुलिस ने पकड़े गए माल को जब्त करने के साथ ही जीएसटी टीम का सूचना दे दी है। कार्रवाई में गाड़ी के अभिलेख भी न मिलने पर सीज की गई हैं। थाना जहानाबाद क्षेत्र में बीती रात समय करीब 1ः30 के समय पुलिस गश्त के दौरान एक चार पहिया वाहन वैगनार संख्या यूके 02 9009 को गाड़ी रोका गया। गाड़ी में अमित रस्तोगी, आदेश रस्तोगी, शिवम शर्मा, योगेश, भानु सक्सेना, शरद और शानू नामक लोग सवार थे। गाड़ी की चेकिंग की गई तो गाड़ी में से लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण बरामद हुए।
जेवरात जब्त करने के मामले में जांच करेगी जीएसटी टीम
जब इन आभूषणों के संबंधित कागज मांगे गए तो आभूषणों के कोई भी कागज नहीं दिखा पाए। जहानाबाद पुलिस ने जेवरातों को जब्त करते हुए चार पहिया वाहन सीज करके कानूनी कार्रवाई की। एक अनुमान के मुताबिक जेवरात की कीमत करीब 15 से 20 लाख रुपए बताई जा रही है और समस्त लोग रुद्रपुर उत्तराखंड के हैं।
बयान- उमेश सिंह सोलंकी प्रभारी निरीक्षक
गाड़ी से बरामद जेवर आदि के मामले से जीएसटी टीम को सूचित किया है। आगे की कार्रवाई जीएसटी टीम की रिपोर्ट के आधार पर की जायेगी।