फतेहपुर : वायरल बुखार ने पकड़ी रफ्तार, आधा सैकड़ा से अधिक लोग हुए बीमार

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । अमौली विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम सभा गोविंदपुर बिलारी के मजरे गांगपुर गांव में वायरल बुखार के साथ डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड के प्रकोप से लगभग आधा सैकड़ा से ऊपर लोग बीमार हैं। इनमें से कुछ लोग ग्रामीण क्षेत्रों के अलग अलग निजी अस्पतालों में ईलाज करा रहे हैं तो कुछ लोग घर पर ही उपचार करा रहे है। रविवार को जब गांव में भास्कर की टीम ने पड़ताल किया तो ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव में प्रत्येक घर में कोई न कोई मलेरिया, डेंगू, वायरल बुखार से बीमार पड़ा है।

रुपये के अभाव में घर पर ही इलाज करवाने को मजबूर लोग

गांव निवासी रामजानकी, लालसा, रोहित, गुड्डू यादव व अन्य मरीजो ने बताया कि गांव में घर घर लोग बीमार है। किसी किसी घर में तो दो से अधिक लोग बीमारी से जूझ रहे है। कुछ लोग पैसे के अभाव में अमौली सीएचसी में ईलाज कराया लेकिन बुखार से ग्रसित मरीज को फायदा न मिलने के कारण उन्हें निजी अस्पताल में इलाज कराना पड़ रहा है। गांव में गंदगी का अम्बार है लोगों ने आरोप लगाया कि सफाई व्यवस्था न होने के कारण मच्छर पनप रहे हैं।

वायरल बुखार डेंगू व टाइफाइड से गांव में बीमारी के कहर की चपेट में जयसिंह पुत्र स्व बब्लू प्रसाद, रमेश पुत्र बब्लू, रोहित पुत्र रमेश चंद्र, शालिनी पुत्री रमेश चंद्र, दया शंकर पुत्र गिरधारी, रघुनंदन पुत्र रतिराम, मुलायम पुत्र रघुनंदन, मधु, रेनू देवी, अनेक सिंह, गुड्डू, प्रियंका, माया देवी सहित आधा सैकड़ा से ऊपर लोग बीमार हैं। इस बावत क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधीक्षक सीएचसी अमौली प्रभारी पुष्कर कटियार ने बताया कि इस तरह की कोई जानकारी हमे प्राप्त नही है। अगर गांव के प्रधान द्वारा जानकारी मिलती तो विभाग की तरफ से कैम्प लगाया जाता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें