फतेहपुर : लकड़बग्घा मिलने से ग्रामीणों में मचा हड़कंप, वन विभाग ने पकड़ा

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । थरियांव, थाना क्षेत्र के घूरी बुजुर्ग गांव में विचित्र खूंखार जानवर मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग और पुलिस टीम ने जानवर को पकड़ कर लिया जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। थाना क्षेत्र के घूरी बुजुर्ग गांव में रविवार की सुबह पूर्व प्रधान नागेंद्र सिंह के ईंट भट्ठा के पास अचानक खूंखार विचित्र जानवर दिखने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मचा रहा।

ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग और स्थानीय पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से जानवर को जाल से मशक्कत के बाद पकड़ने में कामयाब रहे। वन रेंजर आरएल सैनी ने बताया कि खूंखार जानवर लकड़बग्घा को पकड़ लिया गया है।पकड़ा गया जानवर खूंखार प्रवत्ति का होता है। जो छोटे पशुओं और मनुष्य पर हमला कर जख्मी करता है। जानवर के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें