
भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर।सचिव/अपर जनपद न्यायाधीश नीलू मैनवाल ने जिला जेल का निरीक्षण कर बंदियों की हालत की जानकारी ली।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के आदेशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बिजनौर मदन पाल सिंह के निर्देशन में उनके द्वारा जनपद स्थित जिला कारागार बिजनौर की बैरक सं0 12ए0 बी0 व 13ए0 बी0 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बन्दियों से मुलाकात की गयी। विधिक सहायता हेतु 13 बन्दी चिन्हित किये गये। 03 बन्दी ऐसे भी चिन्हित किये गये जिनकी जमानत माननीय न्यायालय से हो चुकी है। किन्तु जमानती न होने के कारण जिला कारागार से रिहा नही हो सके। जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि उपरोक्त बन्दियों के सम्बन्ध में उचित कार्यवाही के लिए कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बिजनौर को उपरोक्त बन्दियों की सूची प्रेषित की जाये। जिससे प्रभावी कार्यवाही की जा सके। इसके पश्चात ऐसे बन्दियों को चिन्हित किया जिनकी पेशी नही आ रही है। इसके सम्बन्ध में जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया की जिन बन्दियों की पेशी नही आ रही है उनकी सूची तैयार कर उनके कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान जेलर रविन्द्र नाथ, उपजेलर अरविन्द कुमार, चिकित्सक महेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।