अयोध्या । सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर महंत राजूदास द्वारा अभद्र टिप्पड़ी करने के मामले में जनपद के सपाइयों में जोरदार नाराजगी देखने को मिली जबाब में अयोध्या के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री तेज नरायन पांडेय पवन नें शोसल मीडिया पर महंत राजूदास को असभ्य टिप्पड़ी पर करारा जबाब दे डाला उन्होंने कहा महंत खुद एक गुप्तरोग की बीमारी से ग्रसित हैं उनका प्रवेश हनुमानगढ़ी में वर्जित कर देना चाहिए नहीं तो संक्रमण औरों को फैलने का डर है साथ ही उन्होंने कहा केवल भगवा पहनने मात्र से कोई व्यक्ति संत नहीं बन जाता संत बनने के लिए आचरण में बदलाव लाना पड़ता है ।
शोसल मीडिया पर चले बयानबाजी के बाद सपाइयों नें एकजुटता व सामंजस्य दिखाते हुए एसपी सिटी मधुबन सिंह को अभद्र टिप्पड़ी मामले में महंत राजूदास के खिलाफ मुक़दमा दर्ज करने की तहरीर दिया तहरीर देने वालों में सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव गोसाईंगंज विधायक अभय सिंह पूर्व मंत्री तेज नरायन पांडेय पवन मिल्कीपुर विधायक अवधेश प्रसाद सपा महानगर अध्यक्ष श्यामकृष्ण श्रीवास्तव पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामअचल यादव पूर्व मंत्री आनंदसेन यादव सपा नेता अनूप सिंह सहित तमाम सपाई मौजूद रहे ।
बताते चले लखनऊ स्थित इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में पिछड़ा वर्ग सम्मलेन में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के ऊपर जूते से हमले मामले में राजूदास नें अपने बयान में कहा था इसी तरह सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव भी पिटेंगे जिसके बाद सपाइयों में एक संत द्वारा गलत बयानबाजी करने के बाद उबाल आ गया।