VIDEO : श्रीलंकाई गर्लफ्रेंड के चक्कर में हरभजन सीख गए अंग्रेजी, पत्नी के आया ये रिएक्शन !

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शानदार खेल दिखाने वाले हरभजन सिंह अब लंबे समय से इंडियन क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन उनका जो योगदान टीम के लिए रहा है वो काबिलेतारीफ है। मैदान के बाहर रहकर भी हरभजन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। बता दे ये हर कोई जानता है कि हरभजन का शुरूआती समय इंग्लिश बोलने में दिक्कत थी। उन्होंने फिर कैसे इंग्लिश सीखी, इसका खुलासा इन्होने कपिल शर्मा के कॉमेडी शो के दौरान किया । हरभजन ने माना है कि वह जब अपने करियर के शुरुआती चरण में थे तब उन्होंने श्रीलंका में एक गर्लफ्रैंड बनाई थी। कमाल की बात यह थी कि हरभजन के साथ तब उनकी पत्नी गीता बसरा भी थी। हरभजन ने शो के दौरान अपनी इंग्लिश पर खूब बातें कीं। उन्होंने कहा- करियर की शुरुआत में उन्हें काफी दिक्कत आती थी। वह जब श्रीलंका गए तो वहां उनकी एक लड़की से दोस्ती हो गई। उसी लड़की ने उन्हें इंग्लिश के शब्द बताए जिसे वह बार-बार दोहराते रहते थे।

कैन यू कूड यू बोलता रह गया

https://youtu.be/10siaUik3J4

बता दे भज्जी ने शो के दौरान इंग्लिश से जुड़ा एक किस्सा भी शेयर किया। उन्होंने कहा- अंडर-19 के दिनों में वह एक दौरे पर अजीत अगरकर के साथ रूम शेयर कर रहे थे। अगरकर खाने का ऑर्डर देते थे तो मैं उन्हें सिर्फ सुनता था। वह कोई भी ऑर्डर देते हुए कभी कैन यू बोलते तो कभी कुड यू। आखिरकार मैंने भी जब अगरकर कमरे से बाहर गए तो फोन घुमा दिया। मैं सिर्फ कैन यू कूड यू बोलता रह गया। इस के बाद क्या बोलना है पता ही नहीं चल पाया।

https://www.instagram.com/p/B4R3biOoUqz/?utm_source=ig_embed

गीता से हुई लड़ाई तो मिला ये रिएक्शन
इसके अलावा हरभजन ने वो किस्सा भी बताया जब उनकी गीता से लड़ाई हो गई। उन्होंने कहा, “एक बार मेरी और इनकी लड़ाई हो गई तो इन्होंने अपने घर पर फोन कर दिया। इन्होंने अपनी मम्मी से फोन कर कहा कि मेरा हरभजन से बहुत गंदे वाला झगड़ा हो गया है, इसलिए मैं तीन महीने के लिए आपके घर आ रही हूं। इस पर गीता की मम्मी ने अपनी बेटी से कहा कि तू वहीं रुक, जिसने गलती की है सजा उसी को मिलेगी। तू वहीं रुक, मैं छह महीने के लिए वहां आ रही हूं।” द कपिल शर्मा शो के इस वीडियो पर फैंस खूब रिएक्शन दे रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

+ 48 = 49
Powered by MathCaptcha