सीएम आवास पर लगा जनता दरबार, मुख्यमंत्री योगी ने सुनीं फरियादियों की समस्याएं

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज राजधानी लखनऊ में स्थित अपने सरकारी आवास, 5 कालिदास मार्ग पर जनता दर्शन में आमजनमानस की समस्याएं सुनीं। इस दौरान 200 से अधिक लोगों की समस्याओं से मुख्यमंत्री योगी रूबरू होते हुए कई फरियादियों से न्याय दिलाने का वादा किया। वहीं जनता दरबार में हर बार की तरह इस बार भी सीएम योगी ने नन्हें-मुन्ने बच्चों को खूब लाड-प्यार और दुलार कर उन्हें चॉकलेट भी दी, जिसे बच्चे पाकर खुशी से झूम उठे।

जनता दरबार में फरियादियों की समस्या सुनकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता की समस्याओं को गंभीर, संवेदनशील होकर ध्यानपूर्वक सुनें और जल्द से जल्द इसे निस्तारण कराएं, ताकि किसी भी फरियादियों को कोई भी परेशानियों का सामना न करना पड़े। जरूरतमंदों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए। इलाज में सरकार से आर्थिक सहायता की जिन्हें आवश्यकता है, उनके एस्टिमेट की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण कराया जाए। यदि कहीं कोई जमीन कब्जा या दबंगई कर रहा हो तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। निष्पक्ष रूप से हर पीड़ित की समस्या का निस्तारण उसकी संतुष्टि के अनुरूप किया जाना सुनिश्चित होना चाहिए।

लोगों के पास खुद पहुंचे मुख्यमंत्री योगी

जानकारी के मुताबिक सीएम योगी ने करीब 200 से अधिक लोगों की समस्याओं को सुना। बड़ी बात तो ये रही कि सीएम योगी जनता दरबार में अपनी फरियाद लेकर आए जिन्हें कुर्सी पर बैठाया गया। जिनकी समस्याओं को सुनने के लिये सीएम योगी खुद जानकर उनकी तकलीफों को दूर करने का आश्वासन दिया। और सभी से कहा कि किसी के साथ भी बीजेपी सरकार में अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। सबके प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित और संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश देने के साथ लोगों को विश्वास दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान जरूर कराएगी।

वहीं मुख्यमंत्री के समक्ष जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार भी लगाते नजर आए। जहां सीएम योगी का कहना है कि बीजेपी सरकार हर पीड़ित की इलाज के लिए भरपूर मदद करेगी। इतना ही नहीं राजस्व और पुलिस से जुड़े मामलों को सीएम ने पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ निस्तारित करने के निर्देश दिए। फिलहाल जनता दरबार में आए सभी फरियादियों ने अपने प्रति सीएम द्वारा प्रेम पूर्वक वरताव के साथ-साथ उनकी हर समस्याओं को पूरा करने का वादा पाकर काफी प्रसन्न हुए ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें