दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। हजारा पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त टीम ने नेपाल भारत बॉर्डर पर ब्राउन शुगर सहित चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। पूरनपुर तहसील क्षेत्र के थाना हजारा इंडो नेपाल बॉर्डर पर मुखबीर की सूचना पर पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त टीम ने 34 ग्राम ब्राउन शुगर सहित चार अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में दीपन शाही निवासी विशालनगर थाना धनगढ़ी नेपाल, कक्का सिंह, पालो कौर, सुमन कौर निवासी ग्राम बाजारघाट बैल्हा थाना हजारा को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने न्यायालय भेज दिया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में पूरनपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक सिंह व थाना अध्यक्ष हजारा ब्रजवीर सिंह शामिल है। एसएसबी की टीम में 49वीं वाहिनी के शैलेश कम्पनी राघवपुरी, विकसित यादव, राकेश सम्भाजी बोहरे, कन्हैया शर्मा, बन्टी कुमार, जोगेन्द्र सिंह, यशवीर सिंह, रेणू भारती, शिवानी मौजूद रहे।
हजारा पुलिस व एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में मिली कामयाबी
चीनी मिल के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव सबलपुर खास निवासी परमेश कुमार डयूटी से 17 अगस्त 7ः30 पर अपने घर बापस जा रहा था। चीनी मिल के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी थी। जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था।
घायल को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया था। उसके बाद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया था। घायल के बड़े भाई रामशंकर पांडे ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, पुलिस ने बुधवार को कार चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।