दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। पुलिस चौकी ललौरी खेड़ा क्षेत्र के ग्राम खरुआ में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि शिकायत लेकर जहानाबाद पहुंचे फरयादी के साथ थाने पर तैनात दरोगा ने अभद्रता कर दी और मार-पीट की, इसके बाद गांव के लोगों में रोष फैल गया है। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना प्रभारी से मिलकर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। थाना जहानाबाद पर शिकायत लेकर पहुंचे फरयादी के साथ मार पीट की गई। आरोप हैं कि थाना जहानाबाद की पुलिस चौकी ललौरी खेड़ा क्षेत्र के गांव खरूआ में नाग पंचमी के दिन लगे मेले में पांच वर्षीय बच्ची को गाली देने से विवाद शुरू हुआ। विरोध में मारपीट की गई। इसके बाद मामले की शिकायत लेकर थाना जहानाबाद पहुंचने पर पीड़ित को न्याय दिलाने की वजाय जहानाबाद थाने में तैनात दरोगा ने अभद्र व्यवहार किया।
थाना जहानाबाद पीड़ित के पक्ष में पहुंचे सैकड़ों ग्रामीण
इतना ही नहीं मारपीट करने का आरोप भी उप निरीक्षक पर लगा है। इस दौरान पुलिस ने आरोपी हिमांशु पुत्र जानकी प्रसाद, यशपाल पुत्र पप्पू, अनुज पुत्र थान सिंह, जसवीर पुत्र छेदा लाल निवासी खरुआ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई। इसके चलते आरोपियों ने दोबारा दबंगई के बल पर मारपीट की। इसके बाद सैकड़ों ग्रामीण थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार सोलंकी से मिले और कार्रवाई की मांग की है।