
कैसरगंज/बहराइच l आल यूपी स्टॉप वेंडर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में जनपद बहराइच के तहसील कैसरगंज के सभी स्टांप वेंडर्स ने उपनिबंधक कार्यालय सब रजिस्ट्रार को पांच सूत्री ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में ई स्टांप पेपर की फोटो कापी स्कैनिंग करते हुए राजस्व चोरी हो रही है जिसे रोकने के लिए आम जनमानस के आसानी से पहचाने जाने वाला सुरक्षा फीचर्स लगाया जाना आवश्यक है।
स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन राजस्व क्षति रोकने में सक्षम नहीं है। प्रदेश के स्टांप बेंडर्स का आईडी कार्ड शीघ्र जारी किया जाए। एक लाख के सापेक्ष 250 रुपए कमिशन स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन से दिलाया जाए। फिजिकल स्टाम्प पेपर एवं ई-स्टाम्प समान्तर निरंतर रखा जाए,फिजिकल स्टांप पेपर में राजस्व चोरी की संभावना नहीं है।
कोषागार के माध्यम से सॉफ्टवेयर डेवलप करते हुए ई स्टाम्प बिक्री कराई जाए स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन के अधीन अब ई-स्टांपिंग करना मुश्किल व असुरक्षित है।मांगों को लेकर प्रदेश के 25 हजार बेडर्स के साथ साथ तहसील कैसरगंज के समस्त स्टाम्प विक्रेता 25 अगस्त को हड़ताल पर रहेंगे।शोभाराम वर्मा,हेमन्त शुक्ला, प्रताप बाबू ,तबीब अहमद, राजकुमार मौर्य, चंदशेखर ,दिनेश आदि मौजूद रहें।