
दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। बिलसंडा ग्राम रोजगार सेवकों ने 8 सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा है। गुरुवार को ब्लॉक क्षेत्र के तमाम ग्राम रोजगार सेवक ब्लॉक पर इकट्ठे हुए और मुख्यमंत्री संबोधित एक ज्ञापन बीडीओ को दिया, ज्ञापन में रोजगार सेवकों ने सरकार से मांग की कि 4 अक्टूबर 2021 को डिफेंस एक्सप्रो वृंदावन लखनऊ के मैदान में आयोजित सम्मेलन में मुख्यमंत्री द्वारा ग्राम रोजगार सेवकों को मनरेगा कर्मियों के संबंध में की गई घोषणाओं पर आदेश निर्गत कराया जाए, जिसमें जॉब चार्ट में कार्य जोड़ना, सेवा समाप्ति उपायुक्त मनरेगा की सहमति पर ही की जाए।
रोजगार सेवकों ने हिमाचल प्रदेश ,राजस्थान, मध्य प्रदेश की तरह मानदेय में बढ़ोतरी कराने, ग्राम विकास अधिकारी भर्ती में 50 प्रतिशत का कोटा ग्राम रोजगार सेवकों के लिए आरक्षित करने, मूल ग्राम पंचायत के अलावा रिक्त ग्राम पंचायत में भी ग्राम रोजगार सेवकों को काम दिया जाये।
बीडीओ को सौंपा गया ज्ञापन
रोजगार सेवकों ने मांग की कि सिर्फ रोजगार सेवकों को ही यूजर आईडी पासवर्ड दिया जाए। ग्राम रोजगार सेवकों को नियमित करते हुए राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए, और पदनाम ग्राम विकास सहायक करने की मांग शामिल है। ग्राम रोजगार सेवकों ने पिछला बकाया मानदेय भी दिलवाले की मांग की। ज्ञापन देने वालों में संतोष पटेल, जयराम सिंह, केशव पांडे, अशोक कुमार, अवधेश कुमार, मनीष कुमार, आशिक अली, दिनेश कुमार, हरि प्रसाद, तेजकुमार, नवीन कुमार समेत आदि शामिल हैं।