दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। पूरनपुर में भाकियू और एसडीएम के बीच आवारा पशुओं को लेकर नोंकझोंक हो गई। इसके बाद किसानों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। पूरनपुर तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के मंडल उपाध्य्क्ष लालू मिश्रा बुधवार को एसडीएम राजेश कुमार शुक्ला के पास किसानों की समस्या लेकर पहुंचे थे।
इस दौरान उन्होंने आवारा पशुओं से फसलों को उजाड़ने की बात कह दी। पशुओं को पकड़वाने की मांग की तो एसडीएम व भाकियू नेता के बीच नोकझोक हो गई। भाकियू के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उप जिला अधिकारी राजेश शुक्ला को देते हुए आवारा सांडों को न पड़ने पर आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी है।
भाकियू ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी
भाकियू नेता लालू मिश्रा ने बताया कि रात दिन किसानों की फसलों को पशु बर्बाद कर रहे है। पूर्व में भाकियू के प्रदेश सचिव स्वराज सिंह संधू पर सांड ने हमला किया था। भाकियू ने कहा हैं कि उप जिलाधिकारी सांडों को पड़वाकर गौशाला में नहीं भिजवाते तो किसान धरना प्रदर्शन आंदोलन करेंगे। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष सत्यपाल वर्मा, मण्डल उपाध्यक्ष लालू मिश्रा, वेदप्रकाश मिश्रा, रमेश मिश्रा, धर्मेंद्र गुप्ता, दाताराम, दिनेश, जयप्रकाश, कमला देवी आदि मौजूद रहे।