सीतापुर : लापरवाही बरतने पर अगली बैठक में सेवा समाप्त की होगी कार्रवाई-डीएम

सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक आहूत की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुसार सभी को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं एवं समुचित उपचार उपलब्ध कराया जाये। विभिन्न इंडिकेटर्स में पिछड़े सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को सुधार हेतु निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि लापरवाही करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

पांच से कम प्रसव वाली आशाओं को चेतावनी

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड जारी किए जाने की खराब प्रगति पर परसेंडी, बेहटा एवं एलिया के बी0सी0पी0एम0 को चेतावनी देते हुए निर्देश दिए कि स्थिति में सुधार न होने पर सेवा समाप्त किए जाने का प्रस्ताव अगली जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में किया जाएगा। गत तीन माह में संबंधित स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से पांच से कम प्रसव कराने वाली आशाओं को सुधार हेतु नोटिस जारी किए जाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए। उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि जिन आशाओं ने गत तीन माह में संबंधित स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से कोई प्रसव नहीं कराया गया है, उन्हें नोटिस जारी करते हुए चेतावनी दी जाये कि सुधार न होने की स्थिति में सेवा समाप्त की जाएगी। जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी एवं एम0ओ0आई0सी0 हरगांव के बैठक में अनुपस्थित होने पर कारण स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की नियमित रूप से समीक्षा किए जाने के निर्देश सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को दिए। 80 प्रतिशत से कम यू0डी0एस0टी0 स्टेटस वाले एस0टी0एस0 को चेतावनी जारी करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए।

मासिक कैलेंडर अवश्य उपलब्ध कराएं

जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए कि सभी वीएचएनडी सत्रों में संबंधित आशा और आंगनवाड़ी आवश्यक उपकरणों के साथ अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करें। सभी एम0ओ0आई0सी0 संबंधित सी0डी0पी0ओ0 के साथ बैठक कर वी0एच0एन0डी0 सत्रों का मासिक कैलेंडर उन्हें अवश्य उपलब्ध करा दें। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कोई सत्र बिना आवश्यक उपकरणों के आयोजित पाया जाये तो इसे आयोजित न मानते हुए अगली तिथि में इसे पुनः आयोजित कराया जाये। इस आशय का आदेश जारी किए जाने के निर्देश भी मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए। मच्छर जनित रोगों से बचाव हेतु व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाए जाने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायत सहायकों को भी इस विषय में जागरूक किया जाये। इस विषय पर वाल पेंटिंग भी करायी जाये तथा पम्पलेट भी वितरित कराए जाये।

गोल्डन कार्ड में खराब प्रगति पर ब्लाक परसेंडी, बेहटा एवं एलिया को चेतावनी

स्वच्छता अभियान व्यापक रूप से संचालित किए जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि ए0ई0एस0 व जे0ई0 का कोई मामला मिलने पर स्थलीय निरीक्षण करते हुए कारणों की जांच अवश्य की जाये। सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि आशा के रिक्त पदों पर निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए एक सप्ताह में चयन किया जाये। सभी सीएचओ की नियमित रूप से उपस्थिति सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरिपाल सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें