दैनिक भास्कर ब्यूरो
बरेली । आंवला में हुए दो पक्षों के विवाद के बाद पुलिस नें कड़ा रुख़ अमल में लाना शुरू कर दिया हैं। विवाद में शामिल 11 लोगों को पुलिस ने जेल भेज दिया हैं जबकि वायरल फुटेज के माध्यम से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई। फिलहाल क्षेत्र में शांति का माहौल है पुलिस और पीएसी बल तैनात है। मामला ग्राम महमूदपुर में धर्मस्थल के बाहर रखी ईटों को लेकर तनाव हुआ। मामले की गंभीरता कों देखते हुए देर रात गांव पहुंचे अधिकारी पीएसी, पुलिस बल तैनात किया गया। मामला थाना आंवला क्षेत्र के गांव महमूदपुर में मस्जिद के बाहर ईंटों रखी थी।
दूसरे समुदाय के लोगों ने किया पथराव
मस्जिद के पास ही नेमपाल की दुकान हैं नेमपाल सुबह के वक़्त दुकान लगा रहा था। वही सद्दीक ने धर्मस्थल के बाहर से ईंटें उठाकर ले जाने का आरोप लगाकर नेमपाल की मां को गालियां देना शुरू कर दी। इसके बाद मौके पर मौजूद दोनों पक्षों ने मामले को समझा बुझाकर मामले कों शांत करा दिया। आरोप है कि दोपहर करीब 2 बजे आरोपी परिवार के सदस्य व अन्य लोगों के साथ ईंट-पत्थर, लाठी-डंडे लेकर घर पर आ गए। आरोपियों ने पथराव कर जान से मारने की धमकी दी। उनकी दुकान पर आए ग्राहक की स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई।
तीन लोग हुए घायल सूचना पर पहुंची पुलिस
आरोपियों ने घर में घुसकर महिला और पुरुषों को पीटा। इसमें भतीजा रवि, विवेक, दादी विद्या देवी और चाचा जयपाल घायल हो गए। पुलिस ने मामले में सद्दीक, अतीक, रहमान शाह, इमाम शाह, नवाब शाह, अशफाक, उमर अली, मुन्ने हुसैन, अमीर शाह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।कार्यवाही को लेकर पीड़ित पक्ष के साथ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोग थाने पहुंच गए और कार्रवाई की मांग की। घटना के बाद से गांव में तनाव है विवाद की आशंका को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर आंवला के इंस्पेक्टर नें सवाल खड़े कर दिये। रिपोर्टर नें मामले की जानकारी के लिये इंस्पेक्टर कों फ़ोन किया लेकिन इंस्पेक्टर नें फ़ोन उठाकर बात करने के बजाए फ़ोन कों काटना बेहतर समझा। इतनी बढ़ी घटना के बाद भी इंस्पेक्टर बे- फ़िक्र हैं।एक तरफ अफसरों कों चिंता हैं तों वही दूसरी तरफ आंवला इंस्पेक्टर अभी भी नींद से नहीं जागे हैं। एसडीएम आंवला गोविंद मौर्य ने बताया गांव में दो समुदाय आमने-सामने आ गए थे तीन लोगों को मामूली चोटें आई हैं। गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।