बहराइच : जमुवार नाले पर बने पुल के नीचे पड़ा मिला युवक का शव

पयागपुर/बहराइच l पयागपुर थाना अंतर्गत खुटेहना हुज़ूरपुर मार्ग पर स्थित जमुवार नाले पर बने पुल के नीचे एक तीस वर्षीय युवक का शव पाया गया l सुबह जब ग्रामीणों ने पुल के नीचे औधे मुँह पड़े शव को देखा,तो तुरंत सूचना पुलिस को दिया एल ग्रामीणों के द्वारा सूचना पाने पर पयागपुर पुलिस थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज ने मौके पर पहुंच कर मृत युवक को बाहर निकलवाया l

मृत युवक के पास से आधार कार्ड मिला जिससे इसकी पहचान प्रमोद निवासी पुरबेनी,गिलौला श्रावस्ती के रूप में हुयी l प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृत युवक नशे का आदी था, रात के वक्त ससुराल जाते समय पुल से नीचे गिर गया l सुबह सूचना मिलने पर भारी भीड़ मौके पर इकठ्ठा हो गयी l मौके पर पहुंचे मृत युवक के पिता चन्द्रिका से पूछने पर बताया कि मेरा बेटा कल दोपहर 3 बजे के करीब घर से ससुराल नौवन परसौली थाना पयागपुर जाने के लिये निकला था l

मिली जानकारी अनुसार प्रमोद गांव पुरबेनी, उम्र लगभग 30 वर्ष, गिलौला श्रावस्ती का रहने वाला था जिसकी स्व. सिपाही लाल नामक व्यक्ति नौवन परसौली खुटेहना पयागपुर के यहां ससुराल थी ससुराल जाते वक्त पास के जमुवार नाले में गिर गया l नाले में गिरने से मौत हो गयी l स्थानीय थाना प्रभारी पयागपुर श्याम देव चौधरी ने लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है l पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का पता चल पायेगा l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट